
Heralding Hindi Literature
हिंदी साहित्य के वैभव का उद्घोषक

Nationwide reach
राष्ट्रव्यापी पहुँच

Niche audience
उत्कृष्ट श्रोता

First of its kind
विशिष्ट कार्यक्रम

कलम, प्रभा खेतान फाउंडेशन का एक प्रतिबद्ध और समर्पित अभियान है, जिसका उद्देश्य 'अपनी भाषा अपने लोग' के मौलिक विचार को बढ़ावा देना है। फाउंडेशन अपनी साहित्यिक, सांस्कृतिक, समाजसेवी, कल्याणकारी और महिला सशक्तीकरण की गतिविधियों के लिए सक्रिय है। कलम का आयोजन हिंदी भाषा को मंच प्रदान करने की एक निरंतर प्रक्रिया है, जो फाउंडेशन द्वारा अपनी भाषा, सोच, मानवता, स्त्री सशक्तिकरण, संस्कृति और सभ्यता की समृद्धि हेतु संचालित होता है। फाउंडेशन के बहुविध कार्यक्रम देश और दुनिया के करीब पैंतीस शहरों में निरंतर संचालित हो रहे हैं। इन शहरों में न्यूयॉर्क, लंदन, दिल्ली, पुणे, जयपुर, बेंगलूरू, भुबनेश्वर, कोलकाता, लखनऊ, आगरा, रांची, बिलासपुर, चंडीगढ़, पटना, रायपुर आदि शामिल हैं। कलम भी फाउंडेशन का एक प्रकल्प है, जिसकी वैश्विक पहचान है।
कलम का उद्देश्य हिंदी को सशक्त और लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास करना भी है। इस प्रयास के तहत साहित्य, संस्कृति और कला के क्षेत्र से जुड़े लेखकों, कलाकारों और साहित्य प्रेमियों को कलम एक मंच मुहैया कराता है, जहां ये सभी एक-दूसरे से सीधे संवाद से जुड़ते हैं। अपनी भाषा की समृद्धि के लिए कलम समावेशी रुख अपनाता है जो इसके कार्यक्रमों में आमंत्रित अतिथियों सूची से स्पष्ट है। आमंत्रित लेखकों की सूची में स्थापित व बेहद प्रतिष्ठित नामों के साथ ऐसे युवा लेखक व कलाकार भी शामिल हैं, जो अपनी प्रतिभा से भाषा और संस्कृति को मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे हैं। कलम को श्री सीमेंट का सौजन्य, अहसास वूमेन का साथ और अलग अलग शहरों में हॉस्पिटैलिटी पार्टनर, मीडिया पार्टनर व अन्य समान सोच वाले संगठनों व व्यक्तियों का सहयोग मिलता है।

‘कलम, प्रभा खेतान फाउंडेशन का एक प्रतिबद्ध और समर्पित अभियान है, जिसका उद्देश्य 'अपनी भाषा अपने लोग' के मौलिक विचार को बढ़ावा देना है। फाउंडेशन अपनी साहित्यिक, सांस्कृतिक, समाजसेवी, कल्याणकारी और महिला सशक्तीकरण की गतिविधियों के लिए सक्रिय है। कलम का आयोजन हिंदी भाषा को मंच प्रदान करने की एक निरंतर प्रक्रिया है, जो फाउंडेशन द्वारा अपनी भाषा, सोच, मानवता, स्त्री सशक्तिकरण, संस्कृति और सभ्यता की समृद्धि हेतु संचालित होता है। फाउंडेशन के बहुविध कार्यक्रम देश और दुनिया के करीब पैंतीस शहरों में निरंतर संचालित हो रहे हैं। इन शहरों में न्यूयॉर्क, लंदन, दिल्ली, पुणे, जयपुर, बेंगलूरू, भुबनेश्वर, कोलकाता, लखनऊ, आगरा, रांची, बिलासपुर, चंडीगढ़, पटना, रायपुर आदि शामिल हैं। कलम भी फाउंडेशन का एक प्रकल्प है, जिसकी वैश्विक पहचान है।
कलम का उद्देश्य हिंदी को सशक्त और लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास करना भी है। इस प्रयास के तहत साहित्य, संस्कृति और कला के क्षेत्र से जुड़े लेखकों, कलाकारों और साहित्य प्रेमियों को कलम एक मंच मुहैया कराता है, जहां ये सभी एक-दूसरे से सीधे संवाद से जुड़ते हैं। अपनी भाषा की समृद्धि के लिए कलम समावेशी रुख अपनाता है जो इसके कार्यक्रमों में आमंत्रित अतिथियों सूची से स्पष्ट है। आमंत्रित लेखकों की सूची में स्थापित व बेहद प्रतिष्ठित नामों के साथ ऐसे युवा लेखक व कलाकार भी शामिल हैं, जो अपनी प्रतिभा से भाषा और संस्कृति को मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे हैं। कलम को श्री सीमेंट का सौजन्य, अहसास वूमेन का साथ और अलग अलग शहरों में हॉस्पिटैलिटी पार्टनर, मीडिया पार्टनर व अन्य समान सोच वाले संगठनों व व्यक्तियों का सहयोग मिलता है।
Sessions in January
Anant Vijay

Faridabad
Ashutosh Bhardwa

Raipur & Bilaspur
Naveen Choudhary

Patna
Nishant Jain

Udaipur
Rakshana Jalil

Nagpur
Satya Vyas
